ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत
अमेठी, 10 जनवरी (हि.स.)। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत देवीपाटन मंदिर के पीछे रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर एक अधेड़ की मौत हो गई। जीआरपी और स्थानीय पुलिस ने अधेड़ की पहचान कराते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही में जुट गई।
कोतवाल रवि कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार की शाम को एक अधेड़ की लाश लखनऊ प्रतापगढ़ रेलवे ट्रैक पर कटी मिली। स्थानीय लोगों की सूचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। उसने जीआरपी को सूचित किया और वह भी पहुंच गई। मृतक अधेड़ की पहचान शिवचरण सरोज (60), सलामत अली का पुरवा कस्बा निवासी के रूप में हुईं हैं। सूचना पर थोड़ी देर बाद परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी।
कोतवाल ने बताया कि अधेड़ के हाथ में सब्जी का थैला था। जिससे समझ में आता है कि वह सब्जी लेकर रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। तभी ट्रेन आ गई और चपेट में आने से उसकी मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम भेजकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी

