पर्यटन विभाग के संविदा कर्मी राजेश वर्मा ने चार गोल्ड मेडल जीतकर रोशन किया नाम

WhatsApp Channel Join Now
पर्यटन विभाग के संविदा कर्मी राजेश वर्मा ने चार गोल्ड मेडल जीतकर रोशन किया नाम


लखनऊ, 03 मार्च(हि.स.)। उप्र के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि सूरत में आयोजित एशिया पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग में कार्यरत संविदा कर्मी राजेश कुमार वर्मा ने भारत के लिए चार गोल्ड मेडल जीते हैं। राजेश ने चार गोल्ड मेडल जीतकर न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पर्यटन विभाग का नाम भी रोशन किया है। इसके लिए राजेश का अपने आवास पर सम्मान किया गया है।

बता दें कि सूरत में 20 फरवरी से 26 फरवरी तक एशिया पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। 23 फरवरी को राजेश ने फुल पावर लिफ्टिंग 360 किलो, बेंच प्रेस 90 किलो, डेड लिफ्ट 130 किलो, पुश फुल 220 किलो में चार गोल्ड मेडल प्राप्त किया। परिणाम की घोषणा 26 फरवरी को हुई। इससे पहले भी पॉवरलिफ्टिंग में नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट राजेश कुमार वर्मा ने वर्ष 2023 में नेशनल पॉवरलिफ्टिंग चौंपियनशिप में गोल्ड एवं सिल्वर मिलाकर 15 मेडल जीते थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

Share this story