साइबर ठगी के शिकार तीन पीड़ितों को मिला पैसा वापस

WhatsApp Channel Join Now
साइबर ठगी के शिकार तीन पीड़ितों को मिला पैसा वापस


मीरजापुर, 16 जनवरी (हि.स.)। थाना पड़री साइबर सेल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी के शिकार तीन अलग-अलग पीड़ितों के खातों में उनकी धनराशि वापस कराई। शुक्रवार को हुई इस कार्रवाई से पीड़ितों ने राहत की सांस ली और पुलिस की सराहना की।

ग्राम सागर सेमर निवासी पुनीत सिंह के खाते से 2 जनवरी 2026 को गलत ट्रांजेक्शन के जरिए 30 हजार रुपये निकल गए थे। वहीं ग्राम रानी चौकिया निवासी झग्गड़राम के खाते से 27 दिसम्बर 2025 को 2350 रुपये और दुन्नैया पांडेय निवासी अरविंद कुमार के साथ 19 दिसम्बर 2025 को यूट्यूब पर फर्जी विज्ञापन के जरिए 1891 रुपये की ठगी हुई थी। तीनों ने साइबर हेल्पलाइन 1930 और एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी।

उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन में साइबर हेल्प डेस्क टीम ने जांच कर पीड़ितों की पूरी धनराशि सुरक्षित कराते हुए उनके खातों में वापस कराई। पैसा मिलने पर पीड़ितों ने थाने पहुंचकर पुलिस का आभार जताया। इस दौरान उन्हें साइबर ठगी से बचाव के प्रति भी जागरूक किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story