स्वदेशी जागरण मंच करेगा स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन, डिप्टी सीएम को दिया आमंत्रण

WhatsApp Channel Join Now
स्वदेशी जागरण मंच करेगा स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन, डिप्टी सीएम को दिया आमंत्रण


-मुरादाबाद जिले में 12 जनवरी से हाेगा स्वदेशी संकल्प यात्राओं का आयोजन

मुरादाबाद, 01 जनवरी (हि.स.)। स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय विचार विभाग प्रमुख डाॅक्टर राजीव कुमार ने बताया कि स्वदेशी जागरण मंच पूरे देश में 12 जनवरी स्वामी विवेकानन्द जयंती से 23 जनवरी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयन्ती तक स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन करेगा। इसके लिए आज उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी को लखनऊ स्थित उनके आवास पर निमंत्रण पत्र दिया गया। वहीं मुरादाबाद जिले में 12 जनवरी से जन प्रतिनिधियों, विद्यालयों व गणमान्य व्यक्तियों के नेतृत्व में 11 दिन तक स्वदेशी संकल्प यात्राओं का आयोजन होगा।

डाॅक्टर राजीव कुमार ने बताया कि देश के सभी प्रदेशों में इस स्वदेशी संकल्प दौड़ तैयारी शुरू हो गयी है। इस संबंध में उपमुख्यमंत्री एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री बृजेश पाठक एवं उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी से दौड़ में शामिल होने का आग्रह किया गया है। डाॅक्टर राजीव कुमार ने बताया कि इस सम्बन्ध में सभी सामाजिक संगठनों, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग , सभी कुलपतियाें, सभी प्रदेशों के उच्च एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्रालयों से बातचीत का क्रम चल रहा है। सभी संगठन मिलकर इस वर्ष 12 जनवरी से 11 दिनों तक इस अभियान को चलाने वाले है। उत्तर प्रदेश में भी इस सम्बन्ध में सभी सामाजिक संगठनों, कुलपतियों एवं शैक्षणिक संस्थानों से सम्पर्क का कार्य आरंभ हो गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story