युवक की संदिग्ध मौत
मीरजापुर, 07 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर में विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के नचनियावीर मोहल्ले में मंगलवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं, लेकिन मौत के कारणों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है।
नचनियावीर मोहल्ला निवासी 22 वर्षीय सोनू उपाध्याय पुत्र ओमप्रकाश उपाध्याय मंगलवार को घर पर ही था। इसी दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे आनन-फानन में विंध्याचल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
परिजन इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर रहे हैं, जिससे संदेह और गहरा गया है। वहीं, सीएचसी विंध्याचल के चिकित्सक डॉ. आशीष सिंह ने बताया कि युवक को इलाज के लिए लाया गया था, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।
उधर, विंध्याचल कोतवाली प्रभारी अविनाश प्रकाश राय ने बताया कि अभी तक इस संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल युवक की मौत को लेकर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग दोनों ही स्तर पर स्थिति स्पष्ट होने का इंतजार किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

