यूपी एसटीएफ ने ठाणे मुम्बई क्राइम ब्रांच पुलिस के साथ मिलकर 06 तस्करों को दबोचा

यूपी एसटीएफ ने ठाणे मुम्बई क्राइम ब्रांच पुलिस के साथ मिलकर 06 तस्करों को दबोचा
WhatsApp Channel Join Now
यूपी एसटीएफ ने ठाणे मुम्बई क्राइम ब्रांच पुलिस के साथ मिलकर 06 तस्करों को दबोचा


-भारी मात्रा में तैयार सिंथेटिक ड्रग्स म्याऊं-म्याऊं एवं 20 किग्रा ड्रग्स बनाने का केमिकल बरामद

वाराणसी, 25 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश एसटीएफ और ठाणे मुम्बई क्राइम ब्रांच पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से वाराणसी और आजमगढ़ में छापेमारी कर अन्तर प्रांतीय स्तर पर सिंथेटिक ड्रग्स तस्करी करने वाले गिरोह के 06 सदस्यों को दबोच लिया। तस्करों के पास से भारी मात्रा में तैयार सिंथेटिक ड्रग्स (म्याऊं-म्याऊं), 20 किग्रा सिंथेटिक ड्रग्स बनाने के केमिकल (कुल अनुमानित मूल्य लगभग 20 करोड़ 18 लाख रुपये) पुलिस टीम ने बरामद कर लिया। गिरफ्तार तस्करों में पाली, थाना बरसठी, जनपद जौनपुर वर्तमान पता- 1107 रूद्रा अपार्टमेण्ट, निकट जमुना सेवा सदन हॉस्पिटल, थाना शिवपुर, जनपद वाराणसी निवासी संदीप तिवारी पुत्र इन्द्रजीत तिवारी, होलापुर, थाना शिवपुर, जनपद वाराणसी निवासी ललित पाठक पुत्र राकेश चन्द्र पाठक, रूम नं0 01, विनायक निवास चाल नगीना दास पाडा नाला सोपाडा ईस्ट महाराष्ट्र निवासी अनिल जायसवाल पुत्र शिवाश्रय, 205 स्टार ज्वेलर्स श्रीनाथ जी नगर चलावापी गुजरात निवासी निलेश पाण्डेय पुत्र श्रीधर पाण्डेय,धनंजयपुर थाना बडागांव जनपद वाराणसी निवासी विजय पाल पुत्र राम प्रसाद पाल,बिन्दु पटेल पुत्र जोखई पटेल है।

एसटीएफ के अफसरों के अनुसार विगत काफी दिनों से पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियों/तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएं मिल रही थी। एसटीएफ की टीम तस्करों के बारे में जानकारी जुटा रही थी। इसी दौरान ठाणे (महाराष्ट्र) क्राइम ब्रान्च पुलिस टीम ने एसटीएफ से सम्पर्क कर वांछित ड्रग्स तस्करों के जनपद वाराणसी व इसके आस-पास के जनपदों में लुकछिप कर रहने की सूचना साझा की। टीम ने बताया कि तस्कर वाराणसी से सिंथेटिक ड्रग्स तैयार कर महाराष्ट्र में ले जाकर बेच रहे थे। इस सूचना पर वाराणसी की एसटीएफ इकाई ने 16 मार्च को ठाणे पुलिस के साथ वाराणसी के थाना सिन्धोरा भगवतीपुर (मझवां) में सिन्थेटिक ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश कर दो तस्करों को पकड़ा था। इस गिरोह के अन्य सदस्य जनपद आजमगढ़ के बरदह में सुप्रिया मोबाइल सेण्टर के अन्दर सिन्थेटिक ड्रग्स तैयार करने लगे। एसटीएफ टीम ने मुम्बई पुलिस के साथ मिलकर बरदह में बुधवार को छापेमारी कर चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। चारों से पूछताछ के बाद वाराणसी के थाना बडागांव औसानगंज से गिरोह के दो सदस्यों संदीप तिवारी एवं ललित पाठक को भी दबोच लिया। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि ड्रग्स के लिए केमिकलों को सही अनुपात में मिलाने का काम संदीप तिवारी, विजय पाल एवं बिन्दू पटेल करते है। संदीप तिवारी ने ही विजय पाल और बिन्दू पटेल को केमिकल मिक्स करने का काम सिखाया था। ओम गुप्ता उर्फ मोनू गुप्ता नगर नाला सोपारा मुम्बई (महाराष्ट्र) के सहयोगी अनिल जायसवाल व निलेश पाण्डेय सिंथेटिक ड्रग्स तैयार करने के लिये वापी (गुजरात) के केमिकल लैब की दुकानों से अवैध तरीके से कैमिकल प्राप्त कर विजय पटेल व बिन्दू पटेल को ड्रग्स तैयार करने के लिए उपलब्ध कराते हैं। इसके उपरान्त बरदह आजमगढ़ में सुप्रिया मोबाइल शाप के अन्दर सिंथेटिक्स ड्रग्स तैयार किया जाता है। सिन्थेटिक ड्रग्स तैयार होने के उपरान्त महिला साथी (तस्कर) सेमी उर्फ सविता श्यामलाल सरकार जो सेन्ट्रल मुम्बई में रहती है, वह फ्लाइट से आती है और तैयार ड्रग्स को 08 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब खरीदकर ले जाती है। अभी विगत 04 दिन पहले 2.5 किग्रा सिन्थेटिक ड्रग्स लेकर गयी है और इसका पैसा मुम्बई में ही अनिल जायसवाल के भाई दिलीप जायसवाल को सेण्ट्रल मुम्बई में कैश में दिया है। सेमी उर्फ सविता ने 05 किग्रा सिन्थेटिक ड्रग्स तैयार कर उपलब्ध कराने के लिये एडवांस पैसे दी है। एसटीएफ के अफसरों के अनुसार संदीप तिवारी अपने 04 साथियों के साथ पहले भी गिरफ्तार हुआ था। जमानत पर छूटने के बाद पुनः सिंथेटिक ड्रग्स की तस्करी करने लगा। अफसरों के अनुसार गिरफ्तार तस्करों को मुम्बई पुलिस ट्रांजिट रिमाण्ड पर ले जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story