बागपत पहुंची राज्य महिला आयाेग की अध्यक्ष बबीता सिंह , कहा- सार्वजनिक स्थलों पर नहीं छिपाई जाती पहचान

WhatsApp Channel Join Now
बागपत पहुंची राज्य महिला आयाेग की अध्यक्ष बबीता सिंह , कहा- सार्वजनिक स्थलों पर नहीं छिपाई जाती पहचान


बागपत, 22 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयाेग की अध्यक्ष बबीता चौहान आज बागपत जिले के दाैरे पर रहीं। बागपत पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंची महिला आयोग की अध्यक्षा बबीता सिंह चौहान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हिजाब हटाने का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि जब महिलाएं हिजाब पहने होती हैं, तो उनकी पहचान करना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने तर्क दिया कि सार्वजनिक स्थानों पर चेहरा छिपाना उचित नहीं है, क्योंकि यह पहचान बताने की जगह होती है। उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं के लिए काम कर रही है, तो पहचान में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।

महिला आयोग की अध्यक्षा बबीता चौहान सोमवार को बागपत में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंची थी। जहां उन्होंने जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को योजनाओं की जानकारी में कमियों को पूरा करने के निर्देश दिए। बबीता चौहान ने मिशन शक्ति और महिला हेल्पलाइन नंबरों के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए कैंप लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कृतसंकल्पित है और महिलाओं को अपने अधिकारों के लिए आगे आना चाहिए।

महिला आयोग की अध्यक्षता बबीता चौहान ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में एक प्रेस वार्ता भी की। इस दौरान उन्होंने हिजाब मामले को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बचाव किया । उन्होंने कहा कि जब महिलाएं हिजाब पहने होती हैं, तो उनकी पहचान करना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने तर्क दिया कि जब हम किसी कार्यालय या सार्वजनिक स्थान पर जाते हैं, तो वहां चेहरा छिपाना उचित नहीं होता है। उन्होंने उदाहरण दिया कि पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या मतदाता पहचान पत्र बनवाते समय भी चेहरा दिखाना पड़ता है, इसलिए इसमें कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर बेवजह इस मामले को तूल देने का आरोप लगाया, कहा कि उनके पास कोई और मुद्दा नहीं है। विपक्ष को पता होना चाहिये जहां पहचान की आवश्यकता हो, वहां नकाब की कोई जरूरत नहीं है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी

Share this story