परियोजना प्रबंधक पर उप्र राज्य सेतु निगम मेहरबान
लखनऊ, 17 मार्च (हि.स.)। उप्र राज्य सेतु निगम में कार्यरत परियोजना प्रबंधक पर निगम के अधिकारी मेहरबान हैं, जो कि उनकी शिकायत की जांच कर रहे अधिकारी का स्थानांतरण कर उस स्थान पर उन्हीं की तैनाती कर दी है।
उप्र राज्य सेतु निगम में महाप्रबंधक परिवाद द्वारा परियोजना प्रबंधक रजनीश यादव के विरुद्ध दिसम्बर 2023 में जांच बैठायी गई। जिसमें नोएडा इकाई के परियोजना प्रबंधक शशिभूषण एवं उप परियोजना प्रबंधक रितीक श्रीवास्तव गाजियाबाद इकाई नौ जांच अधिकारी बनाए गए।
अभी उक्त मामले में जांच चल रही थी और पूर्ण नहीं हुई थी, इसी बीच रितीक श्रीवास्तव का स्थानान्तरण मेरठ कर दिया गया। इकाई नौ में जिस पद पर रितीक कार्यरत रहे, उसका अतिरिक्त प्रभार अब रजनीश यादव को ही दे दिया गया है। ऐसे में रजनीश यादव के विरुद्ध शिकायत की जांच भी उनके पास ही आ गई।
सेतु निगम में फर्जी बिलिंग का रजनीश यादव पर आरोप लगा है और इसमें कई शिकायतें एमडी तक होने के बाद महाप्रबंधक परिवाद ने जांच शुरु करायी थी।
हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/दीपक/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।