कानपुर की सड़कों पर स्प्रिंकलर से जल छिड़काव बंद हो : सपा विधायक
कानपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर के आर्यनगर सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी ने शहर की सड़कों पर स्प्रिंकलर के माध्यम से किए जा रहे जल छिड़काव से उत्पन्न हो रही दुर्घटनाओं, अव्यवस्थाओं और जनसुरक्षा से जुड़ी गंभीर समस्याओं पर गहरी चिंता व्यक्त की है। इस संबंध में उन्होंने जिलाधिकारी और नगर आयुक्त को पत्र लिखकर तत्काल प्रभाव से रोक लगाकर कोई वैकल्पिक, सुरक्षित और वैज्ञानिक व्यवस्था लागू किए जाने के निर्देश संबंधित विभागों को देने का आग्रह किया है।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह और नगर आयुक्त अर्पित उपाध्याय को पत्र भेजते हुए विधायक ने लिखा कि शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों एवं रिहायशी इलाकों में स्प्रिंकलर द्वारा पानी का छिड़काव किए जाने से सड़क की सतह पर धूल और मिट्टी जमकर फिसलन अत्यधिक बढ़ गई है। इसके कारण दोपहिया वाहन चालकों, बुजुर्गों और पैदल चलने वाले नागरिकों के फिसलकर गिरने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिनमें कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हो चुके हैं।---------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

