विंध्यवासिनी दरबार में अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद ने टेका माथा, बोले— देवी-देवताओं की कृपा से ही मेरी पहचान

WhatsApp Channel Join Now
विंध्यवासिनी दरबार में अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद ने टेका माथा, बोले— देवी-देवताओं की कृपा से ही मेरी पहचान


मीरजापुर, 01 जनवरी (हि.स.)। नए वर्ष के प्रथम दिन गुरूवार को अयोध्या से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने सपरिवार मां विंध्यवासिनी के दरबार में हाजिरी लगाकर विधिवत दर्शन-पूजन किया और मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। दर्शन के बाद मंदिर परिसर में मौजूद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वह वर्षों से प्रत्येक नववर्ष पर मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए आते रहे हैं और यह परंपरा आज भी परिवार के साथ निभाई है।

सांसद अवधेश प्रसाद ने बताया कि उन्होंने मां से देश और प्रदेश की देवतुल्य जनता के लिए सुख-समृद्धि की कामना की है। उन्होंने कहा कि लोग खुशहाल रहें, किसी पर अत्याचार न हो, कोई भूखा न सोए और सभी को रोजगार मिले—यही उनकी प्रार्थना है। उन्होंने यह भी कहा कि वह भगवान श्रीराम के दरबार से होकर आए हैं और कामना करते हैं कि पूरे देश-दुनिया में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की मर्यादा सदैव स्थापित रहे।

उन्होंने भावुक स्वर में कहा कि आज उनकी जो भी पहचान है, वह देवी-देवताओं की कृपा का ही परिणाम है। नववर्ष के अवसर पर किसी भी प्रकार की राजनीतिक टिप्पणी से परहेज करते हुए उन्होंने केवल इतना कहा कि देश और प्रदेश में भाईचारा और सौहार्द बना रहना चाहिए।

इस अवसर पर सांसद ने अपने तीर्थपुरोहित विजय बाबू मिश्र का भी अभिनंदन किया और कहा कि उन्हीं की बदौलत वर्षों से उन्हें मां विंध्यवासिनी का आशीर्वाद प्राप्त होता चला आ रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story