सोनभद्र में चार थाना प्रभारी लाइन हाजिर

WhatsApp Channel Join Now
सोनभद्र में चार थाना प्रभारी लाइन हाजिर


सोनभद्र, 14 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में पुलिस अधीक्षक ने कर्तव्यों में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई करते हुए चार थाना प्रभारियों को तत्काल प्रभाव से लाइनहाजिर किया है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बुधवार को बताया की कर्तव्यों के निर्वहन में अपेक्षित सतर्कता एवं कार्यप्रणाली में पाई गई कमियों को गंभीरता से लेते हुए सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की गई है।

थाना प्रभारी रॉबर्ट्सगंज माधव सिंह, थाना प्रभारी विण्ढमगंज चन्द्रशेखर सिंह, थाना प्रभारी बभनी कमलेश कुमार पाल तथा थाना प्रभारी शाहगंज राजेश सरोज को तत्काल प्रभाव से लाइनहाजिर किया गया है। जनपद में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाए रखने के उद्देश्य से

जल्दी ही तेज तर्रार थानाध्यक्षों को नियुक्त किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने स्पष्ट किया है कि कर्तव्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही, शिथिलता अथवा उदासीनता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा भविष्य में भी इसी प्रकार अनुशासनात्मक कार्रवाई जारी रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / पीयूष त्रिपाठी

Share this story