उप्र में बड़ा सड़क हादसा: सोनभद्र में बाइक सवार दो सगे भाई समेत तीन की मौत, साथी घायल

WhatsApp Channel Join Now
उप्र में बड़ा सड़क हादसा:  सोनभद्र में बाइक सवार दो सगे भाई समेत तीन की मौत, साथी घायल


-बांस लदी हुई ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से बाइक टकराई

सोनभद्र, 25 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद साेनभद्र में राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के राबर्ट्सगंज पन्नूगंज मार्ग पर स्थित ग्राम धोबही के पास बृहस्पतिवार को शाम बांस लदी हुई ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से एक बाइक के टकरा जाने के कारण बाइक पर सवार चार युवकों में से तीन की मौत हो गई जबकि एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी रणधीर मिश्रा ने बताया कि मिर्जापुर जनपद के राजगढ़ निवासी चार युवक बृहस्पतिवार को सुबह एक ही बाइक पर सवार होकर सोनभद्र में घूमने आए थे। घूमने के पश्चात बाइक सवार शाम को नईबाज़ार से राबर्ट्सगंज की तरफ़ आ रहे थे। बाइक सवार जैसे ही धोबही गांव के पास पहुँचे । वहां से पहले से खड़ी बांस लदी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गए। टक्कर इतनी तेज थी कि चारों बाइक सवार सड़क पर इधर - उधर गिर गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा सभी घायलों को मेडिकल कालेज भेजा, जहाँ चिकित्सकों ने तीन युवकाें को मृत घोषित कर दिया।

मृतकों में दो सगे भाई रवि शर्मा ( 24 ) और मनीष शर्मा (20 ) वर्ष पुत्र गण रमेश शर्मा व शुभम शर्मा 21 पुत्र गुलशन शर्मा सभी निवासी राजगढ़ शामिल हैं। इनके अतिरिक्त अविनाश शर्मा ( 19 ) गंभीर रूप से घायल है जिनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दे दिया है अग्रीम कार्यवाही की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / पीयूष त्रिपाठी

Share this story