स्मार्ट क्लास में पढ़ाई करेंगे विद्यार्थी
Jan 19, 2026, 20:18 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
हाथरस, 19 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद हाथरस के स्थानीय सादाबाद इंटर कॉलेज में सोमवार को एकमतेज फाउंडेशन द्वारा स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया गया।
शुभारंभ अवसर पर फाउंडेशन के संस्थापक ने संस्था के उद्देश्यों और शिक्षा व विद्यार्थी हितों में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्मार्ट क्लास के माध्यम से छात्रों को आधुनिक तकनीक के साथ सीखने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम में इंटर कॉलेज के शिक्षकों ने फाउंडेशन के पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना

