मतदाता सूचियों को त्रुटिरहित बनाने पर जोर, चल रहा विशेष अभियान

WhatsApp Channel Join Now
मतदाता सूचियों को त्रुटिरहित बनाने पर जोर, चल रहा विशेष अभियान


हाथरस, 11 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद हाथरस के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 79 में रविवार को मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित करने और मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से एक विशेष अभियान चलाया गया। इसमें क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों और मतदेय स्थलों पर उपस्थित मतदाताओं के समक्ष मतदाता सूची को पढ़कर सुनाया गया।

उपजिलाधिकारी मनीष चौधरी ने विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा किया और अभियान की प्रगति का निरीक्षण किया। उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदाता सूची पठन कार्य पारदर्शी और सुव्यवस्थित ढंग से किया जाए। साथ ही ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान से जोड़ने पर जोर दिया। एसडीएम चौधरी ने कहा कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र मतदाता अपने मतदान के अधिकार से वंचित न रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना

Share this story