यूपी में आलेख्य मतदाता सूची का प्रकाशन, 2.89 करोड़ प्रपत्र वापस नहीं आये : आयोग

WhatsApp Channel Join Now

लखनऊ, 6 जनवरी (हि. स.)। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2026 के तहत मंगलवार काे उत्तर प्रदेश में निर्वाचन आयोग ने आलेख्य मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया है। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने लोकभवन में पत्रकार वार्ता में बताया कि 12 करोड़ 55 लाख 56 हजार 25 गणना प्रपत्र आयाेग काे प्राप्त हुए हैं। 2.89 करोड़ मतदाताओं के प्रपत्र वापस नहीं आये हैं। छह फरवरी तक दावे-आपत्तियां ली जाएंगी, जबकि अंतिम मतदाता सूची छह मार्च को प्रकाशित की जाएगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि एसआईआर के काम काे देखते हुए उत्तर प्रदेश के लिए हमने 15 दिन का समय मांगा था। एक मतदेय स्थल पर 1200 से अधिक मतदाता नहीं रखना था। इसलिए उससे अधिक मतदाताओं का समायोजन करते हुए उत्तर प्रदेश में 15 हजार 30 नए मतदेय स्थल बनाये गए हैं।

लगभग 15 करोड़ मतदाता थे। उनमें 12 करोड़ 55 लाख 56 हजार 25 गणना प्रपत्र हमें प्राप्त हुए हैं। यह प्रपत्र मतदाता ने खुद हस्ताक्षर किए हैं या उनके परिवार के किसी जिम्मेदार सदस्य ने हस्ताक्षर किया है। 2.89 करोड़ मतदाताओं के प्रपत्र वापस नहीं आये। 18.30 प्रतिशत प्रपत्र वापस नहीं आये। इस मतदाता सूची को देखकर अपना नाम जुड़वा सकते हैं। नाम हटवाने का भी प्रावधान है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप शुक्ला

Share this story