किराना दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

WhatsApp Channel Join Now
किराना दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक


फर्रुखाबाद,27 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र में परचून की दुकान में शनिवार को आग लग गई। आग से लाखों का सामान जल कर राख हो गया।

कोतवाल विनोद कुमार ने बताया कि संकिसा रोड चौराहा स्थित 'देव सिंह का किराना दुकानदार है। इनके चार मंजिला मकान में नीचे बेसमेंट और प्रथम तल पर दुकान का गोदाम और स्टॉक है। जबकि ऊपरी दो मंजिलों पर दुकानदार का परिवार रहता है। आज संभवतः शार्ट सर्किट से इनके घर में आग लग गई। खिड़कियों से धुआं निकलता देख आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। पड़ोसियों ने तत्परता दिखाते हुए दुकानदार देव सिंह को इसकी सूचना दी।

आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और ऊपर की मंजिलों तक धुआं फैल गया। देव सिंह और उनके परिजनों को मकान की साइड वाली खिड़की से सीढ़ी लगाकर पड़ोस की छत के रास्ते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं दुकानदार का लाखों का माल जलकर खाक हो गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar

Share this story