लखनऊ में भेड़ों की मौत का मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान
-10-10 हजार रुपये आर्थिक मदद की घोषणा
लखनऊ, 30 दिसंबर (हि. स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दुबग्गा क्षेत्र में भेड़ों की मौत का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भेड़ों की मौत के मामले में जांच के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने 10- 10 हजार रुपये प्रति भेड़ के हिसाब से आर्थिक मदद की घोषणा भी की है। उल्लेखनीय है कि दुबग्गा में सोमवार को 150 से अधिक भेड़ों के मरने की बात सामने आई। भेड़ पालकों का कहना था कि राष्ट्र प्रेरणा स्थल के पास पड़े भोजन को खाने से भेड़ों तबीयत बिगड़ गई और मौत हो गई। यह मामला मीडिया में आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका संज्ञान लिया है और जांच के निर्देश दिए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप शुक्ला

