शांतिकुंज से आए ज्योति कलश का जगह-जगह हुआ स्वागत

WhatsApp Channel Join Now
शांतिकुंज से आए ज्योति कलश का जगह-जगह हुआ स्वागत


-गायत्री परिवार ट्रस्ट समेत विभिन्न संगठनाें ने ज्योति कलश पर की पुष्प वर्षा

मुरादाबाद, 18 जनवरी (हि.स.)। गायत्री परिवार मुरादाबाद की ओर से रविवार को शांतिकुंज से आए ज्योति कलश का स्वागत किया गया। इसके साथ ही गायत्री परिवार ट्रस्ट, युग शक्ति गायत्री चेतना केंद्र, प्रज्ञा पीठ लाइनपार, गायत्री मंदिर बुद्धि विहार द्वारा शांतिकुंज से आए ज्योति कलश का स्वागत पुष्प वर्षा से किया गया।

इस अवसर पर व्यवस्थापक एलके त्यागी, प्रबंधक एसएन मिश्रा, जिला संयोजक आईपी सिंह, हरीश वर्मा, डॉ लवलेश चंद्र, हेमंत वार्ष्णेय, पवन, शशि टंडन, शीला त्यागी, मधु कपूर, सविता भटनागर, संतोष सैनी, मीनू वेज आदि के द्वारा स्वागत कार्यक्रम को बहुत ही सुंदर तरीके से पूर्ण कराया गया। इस अवसर पर पंच कुंडीय यज्ञ गायत्री का आयोजन हुआ, फिर भंडारे के बाद दिव्या ज्योति कलश को भावपूर्ण विदाई दी गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story