मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में 33 महिलाओं को मिला प्रशिक्षण -प्रमाण पत्र
फर्रुखाबाद, 2 जनवरी हि.स.। फर्रुखाबाद जिले की महिलाओ को स्वावलम्बी बनाने के लिए ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण के बाद जिलाधिकारी ने 33 महिलाओ को कलेक्ट्रेट में प्रमाण पत्र वितरित किए। बैंक आफ इंडिया के तत्वावधान में कलेक्ट्रेट सभागार में हुए आयोजन में जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि सीएम स्वरोजगार योजना के तहत महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिए आर्टिफिशियल ज्वेलरी समेत अचार एवं अन्य हस्तशिल्प चीजों का महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया है। यह महिलाएं अब स्वावलम्बी बन सकेंगी। बैंक ऑफ इंडिया से इन्हें अपना रोजगार शुरू करने के लिए ऋण दिया जाएगा। इस मौके पर सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar

