कन्नौज की घटना के बाद मुरादाबाद जिला कारागार की सुरक्षा बढ़ाई गई

WhatsApp Channel Join Now
कन्नौज की घटना के बाद मुरादाबाद जिला कारागार की सुरक्षा बढ़ाई गई


मुरादाबाद, 07 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में जनपद कन्नौज की जिला जेल से दो बंदियों के भागने के बाद मुरादाबाद जेल प्रशासन ने जिला कारागार की सुरक्षा बढ़ा दी है। बंदी और कैदियों की गतिविधियों पर नजर रखने के साथ ही जेल के बाहर दीवारों के आस पास भी गश्त बढ़ाई गई है।

वरिष्ठ जेल अधीक्षक आलोक सिंह ने बताया कि बंदी और कैदियों की सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही मुलाकातियों को सघन चेकिंग के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है।मुरादाबाद की जिला जेल से भी दीवार फांदकर एक बंदी भाग चुका है। कन्नौज की घटना के बाद यहां की जेल की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी हैं।

उल्लेखनीय है कि जनपद कन्नौज की जिला जेल की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए बंदी अंकित और शिवा उर्फ डिंपी कंबल से रस्सी बनाकर 22 फीट ऊंची दीवार फांद कर भाग गए थे। इस घटना के बाद डीजी जेल ने प्रदेश भर की जेलों में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए थे। -------

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story