जोन–4 में जलकल विभाग की पेयजल आपूर्ति व्यवस्था का एसडीएम ने लिया जायजा

WhatsApp Channel Join Now
जोन–4 में जलकल विभाग की पेयजल आपूर्ति व्यवस्था का एसडीएम ने लिया जायजा


कानपुर, 03 जनवरी (हि.स.)। एसडीएम सदर अनुभव सिंह के नेतृत्व में जोन–4 अंतर्गत जलकल विभाग की पेयजल आपूर्ति व्यवस्था का जायजा लिया गया। जलकल कैंपस स्थित 280 एमएलडी क्षमता के फिल्टर प्लांट को भी जांचा गया। जहां रॉ वाटर इनलेट, सेटलिंग टैंक तथा संपूर्ण जल शोधन प्रक्रिया की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की गई। क्लोरीनेशन व्यवस्था की जांच में क्लोरीन की मात्रा सामान्य पाई गई।

इसके उपरांत एसडीएम सदर द्वारा मलिन बस्ती, रामबाग का भी जायजा लिया गया। यहां जलकल विभाग द्वारा की जा रही पेयजल आपूर्ति की गुणवत्ता की मौके पर ही जांच कराई गई। बस्ती के चार अलग-अलग स्थानों से पेयजल के नमूने लेकर ओटी टेस्ट कराया गया, जिसमें सभी नमूनों में क्लोरीन अवशेष सामान्य पाया गया।

एसडीएम सदर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पेयजल की शुद्धता एवं आपूर्ति व्यवस्था की नियमित निगरानी सुनिश्चित की जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो, जिससे आम नागरिकों को स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल निरंतर उपलब्ध रहे। इस दौरान तहसीलदार सदर विनय कुमार द्विवेदी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

Share this story