खेतों की बाड़ में लगे तार से घायल हुआ सारस पक्षी

WhatsApp Channel Join Now
खेतों की बाड़ में लगे तार से घायल हुआ सारस पक्षी


बाराबंकी, 08 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में गुरुवार को ब्लॉक सूरतगंज क्षेत्र में फसलों की सुरक्षा के लिए खेतों में लगाई गई बाड़ में फंसकर राज्य पक्षी सारस घायल हो गया। वन विभाग की टीम ने खेत से रेस्क्यू कर सारस की जान बचाई। वहीं घायल सारस का वन विभाग टीम द्वारा उपचार किया गया।

मामला ब्लॉक सूरतगंज क्षेत्र के ग्राम रिछली का है। यहां पर ग्रामीणों ने आलू के खेत में एक सारस पक्षी को घायल हालत में देखा। इस पर स्थानीय निवासी देशराज राजपूत ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारी चेतराम व अरविंद ने घायल सारस पक्षी को अपने कब्जे में लेकर मौके पर प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद नजदीकी पशु चिकित्सालय ले जाया गया। वहां मौजूद डॉक्टरों ने उसका इलाज किया। इस संबंध में वन विभाग के कर्मचारी ने बताया कि समय से रेस्क्यू होने से सारस पक्षी की जान बच गई है। उसका पैर बुरी तरह से घायल है। वह मौजूदा समय में उड़ने में असमर्थ है। सारस को रेंज कार्यालय लाया गया है। दो-तीन दिन में स्वस्थ होने पर उसको प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Share this story