सरस्वती विद्या मंदिर की बड़ी पहल— पत्रकार विवेक अस्थाना को दी श्रद्धांजलि , दोनों बच्चों की कक्षा 8 तक पूरी फीस माफ

WhatsApp Channel Join Now
सरस्वती विद्या मंदिर की बड़ी पहल— पत्रकार विवेक अस्थाना को दी श्रद्धांजलि , दोनों बच्चों की कक्षा 8 तक पूरी फीस माफ


गोरखपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद गाेरखपुर के वरिष्ठ पत्रकार विवेक अस्थाना के असामयिक निधन के बाद उनके परिवार को सहारा देने की दिशा में सरस्वती विद्या मंदिर, आर्यनगर (उत्तरी) गोरखपुर ने एक सराहनीय निर्णय लिया है। विद्यालय प्रबंधन ने पत्रकार विवेक अस्थाना के दोनों बच्चों की कक्षा आठवीं तक संपूर्ण शिक्षा निःशुल्क करने की घोषणा की है। इस मानवीय पहल से शोकाकुल परिवार को बड़ी राहत मिली है।

उल्लेखनीय है कि पत्रकार विवेक अस्थाना का निधन 5 जनवरी 2026 को हृदय गति रुकने से हो गया था। सरस्वती विद्या मंदिर प्रबंधन ने बताया कि विद्यालय में अध्ययनरत उनके दोनों बच्चों को पहले से ही 45 प्रतिशत शुल्क में छूट दी जा रही थी, किंतु पिता के आकस्मिक निधन के बाद विद्यालय ने यह निर्णय लिया कि दोनों बच्चों की कक्षा आठवीं तक की संपूर्ण फीस पूर्णतः माफ की जाएगी, जिससे उनकी शिक्षा बिना किसी बाधा के जारी रह सके।

विद्यालय परिवार ने विद्यालय परिसर में एक शोक सभा कर दिवंगत पत्रकार को भावभीनी श्रद्धांजलि भी अर्पित की। इसमें संस्था प्रमुख शिवजी सिंह, सभी खंडों के प्रधानाचार्य, आचार्य-आचार्या , कर्मचारी तथा भैया-बहन उपस्थित रहे। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिवार को संबल प्रदान करने की कामना की। संस्थान प्रमुख शिवजी सिंह ने कहा कि सरस्वती विद्या मंदिर परिवार शिक्षा को सेवा और संस्कार का माध्यम मानता है।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय

Share this story