यूपी संस्कृत बोर्ड का परिणाम बुधवार को होगा घोषित
Apr 29, 2025, 20:58 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
लखनऊ, 29 अप्रैल (हि.स.)। यूपी संस्कृत बोर्ड के सचिव शिव लाल ने बताया कि उ०प्र माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद का वर्ष 2025 की पूर्व मध्यमा द्वितीय (10वीं), उत्तर मध्यमा प्रथम (11वीं) एवं उत्तर मध्यमा द्वितीय (12वीं) का परीक्षा परिणाम 30 अप्रैल को अपरान्ह 4.00 बजे, शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) शिविर कार्यालय, 18-पार्क रोड, लखनऊ से घोषित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि परीक्षाफल को संस्कृत शिक्षा परिषद की वेबसाइट www.upmssp.com पर देखा जा सकेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

