सम्पूर्ण समाधान दिवस में मिली लापरवाही, लेखपाल निलंबित

WhatsApp Channel Join Now
सम्पूर्ण समाधान दिवस में मिली लापरवाही, लेखपाल निलंबित


मीरजापुर, 05 जनवरी (हि.स.)। शासन के निर्देश पर सोमवार को जनपद की सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील लालगंज में जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान ग्राम कोलकम कला निवासी विंदा देवी ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया कि कुशियरा के लेखपाल को बार-बार प्रार्थना पत्र देने के बावजूद जमीन की पैमाइश नहीं की है।

मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई और कार्य में लापरवाही बरतने पर कुशियरा के लेखपाल अर्जुन सिंह को निलंबित करने के निर्देश उपजिलाधिकारी लालगंज को दिए। तहसील लालगंज में प्राप्त कुल 78 प्रार्थना पत्रों में से 6 का मौके पर निस्तारण किया गया, जबकि शेष को संबंधित अधिकारियों को पारदर्शिता और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश के साथ सौंपा गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता की शासन स्तर से भी समीक्षा की जाती है, ऐसे में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने निर्देश दिया कि भूमि पैमाइश से जुड़े मामलों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर एक सप्ताह के भीतर समाधान कराया जाए। अन्य तहसीलों में भी समाधान दिवस आयोजित हुआ, जहां सदर में 80 में से 12, मड़िहान में 53 में से 5 और चुनार में 72 में से 2 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story