संभल : सरकारी खाद के गड्ढों पर बने मकानों पर चला बुलडोजर

WhatsApp Channel Join Now
संभल : सरकारी खाद के गड्ढों पर बने मकानों पर चला बुलडोजर


संभल : सरकारी खाद के गड्ढों पर बने मकानों पर चला बुलडोजर


संभल, 12 जनवरी (हि. स.)। उत्तर प्रदेश में संभल जिले के सिरसी में सरकारी खाद के गड्ढों पर बने मकानों पर सोमवार को प्रशासन ने बुलडोजर चलाया। हालांकि नोटिस मिलने के बाद मकान स्वामियों ने उसे एक दिन पहले ही तोड़ना शुरू कर दिया था। राजस्व प्रशासन की टीम ने पैमाइश करने के बाद उनका चिन्हांकन किया था।

ये पूरा मामला थाना हजरतनगर गढ़ी क्षेत्र की नगर पंचायत सिरसी के मौहल्ला शर्की क़र्बला रोड का है। सोमवार 11 बजे नायब तहसीलदार बबलू कुमार, हल्का लेखपाल पुष्पेंद्र कुमार के साथ पहुंचे। नायब तहसीलदार ने बताया कि गाटा संख्या 1608 पर आठ मकान बने हैं, उनकी पैमाइश की गई थी। 1700 वर्गमीटर भूमि खाद के गड्ढे और ग्राम समाज के लिए रिजर्व है, जिसमें 850 वर्गमीटर भूमि पर बने मकान को बेदखल किया जाना है।

यहां पर अय्यूब हसन का 200 वर्गमीटर, कामिल का 50 वर्गमीटर, मौ. हसन 70 वर्गमीटर, चांद पत्नी छिम्मन का 110 वर्गमीटर, असकरी का 130 वर्गमीटर, अली हसन का 100 वर्गमीटर, जुल्फेकार का 90 वर्गमीटर में मकान बने हुए है। रहबर हसन का 100 वर्गमीटर भूमि पर मकान बना हुआ है, लेकिन उसका मकान जिलाधिकारी न्यायालय के आदेश पर 3 मार्च 2023 को कुर्क किया गया है। अली हसन, अरमान रजा उर्फ़ चांद इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है, वहीं अय्यूब हसन की मृत्यु हो चुकी है और उनके परिवार के लोग भी हाईकोर्ट गए हैं।

इस विषय में जानकारी देते हुए संभल के डीएम डॉ राजेंद्र पैसिया ने बताया कि सिरसी में सरकारी खाद की गड्ढों के स्थान पर कुछ लोगों ने कब्जा करके अवैध रूप से मकान बना लिए थे जिनको हटाने की कार्रवाई आज प्रशासन के द्वारा की गई इन लोगों को पहले नोटिस जारी किए गए थे जिसके बाद आज प्रशासन वहां पहुंचा और अपनी कार्रवाई की हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / Nitin Sagar

Share this story