कड़ी निगरान में उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (पीईटी) की परीक्षा शुरू
कानपुर,28 अक्टूबर(हि.स.)। उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (पीईटी) की कानपुर में 68 केंद्रों पर शनिवार और रविवार को दो पालियों में सम्पन्न होगी। लगभग 1.34 लाख अभ्यर्थी कानपुर शहर में पहुंचेंगे। शनिवार को प्रथम पाली की परीक्षा सुबह नौ बजे से शुरू होकर बारह बजे समाप्त हुई।
परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किये गये है। सीसीटीवी कैमरों की नजर में परीक्षा हो रही है। जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने बताया कि पेट की प्रारंभिक पात्रता परीक्षा कानपुर में बी.एन.एस.डी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज बेनाझाबर सहित कुल 68 केंद्रों पर होगी। प्रत्येक पाली में 33720 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
शहर के बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार शाम से ही अभ्यर्थियों की भीड़ दिखाई देने लगी थी। शनिवार सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को लेकर उनके परिजन पहुंच गये। इसी तरह द्वितीय पाली की परीक्षा में शामिल होने के लिए सभी केन्द्रों पर अभ्यर्थियों की भीड़ जमा हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राम बहादुर/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।