सपा की पीडीए यात्रा निकालने का संदेश होगा सफल : अखिलेश यादव
लखनऊ, 30 अक्टूबर (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि शायद देश में समाजवादियों की इकलौती यात्रा रही होगी जो पांच हजार किलोमीटर चल चुकी और कई हजार किलोमीटर और चलना है। मुझे उम्मीद है जिस संदेश को लेकर यात्रा निकली है, उसमें सफलता मिलेगी। 2024 में समाजवादी पार्टी और समाजवादी पार्टी के सहयोगी ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे।
साइकिल यात्रा के समापन पर सोमवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनेश्वर मिश्र पार्क में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मैं तो दावा कर सकता हूं कि यात्रा जहां से चलकर जहां समाप्त की है। एक भी काम भारतीय जनता पार्टी का नहीं दिखाई दे रहा है। समाजवादी पीडीए यात्रा के माध्यम से हम लोगों ने जनता में एक बार फिर संदेश पहुंचाने की कोशिश की है। सपा शासन में हुए कार्य जनता के आज भी काम आ रहे हैं।
सपा अध्यक्ष ने कहा कि यह यात्रा सामाजिक न्याय, जातीय जनगणना, सपा का काम-जनता के नाम, प्रत्येक स्तर पर अनुपातिक हिस्सेदारी, सामाजिक, आर्थिक विषमता के विरुद्ध, राजनैतिक ताकत के लिए, आजम खान पर लगे झूठे मुकदमों के खिलाफ, अल्पसंख्यक पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ निकाली गई है।
इन रास्तों से गुजरी पीडीए साइकिल यात्रा
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पीडीए साइकिल यात्रा में शामिल होने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पहुंचे। सपा अध्यक्ष ने साइकिल पर सवार होकर जनेश्वर मिश्र पार्क की यात्रा प्रारंभ की। इस दौरान वह कबीरपुर, इंदिरा नहर पुल, किसान पथ, खुर्दही बाजार, अमूल प्लांट, कैंसर हॉस्पिटल तिराहा से होता हुआ एचसीएल मुख्य गेट पर पहुंचे। जहां से पलासियो मॉल, इकाना स्टेडियम, मातृ शिशु अस्पताल लोहिया, पुलिस मुख्यालय, गोमती नदी बंधा मार्ग से होते हुए राप्ती अपार्टमेंट, डीपीएस स्कूल से जनेश्वर मिश्र पार्क के गेट नम्बर सात होते हुए लक्ष्मी मार्केट से जनेश्वर मिश्र पार्क के मुख्य द्वार पर पहुंचकर समाप्त हुई।
इस दौरान मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल समेत पार्टी के नेतागण, पदाधिकारी व सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।