भारत में प्रत्येक छह में से एक दम्पत्ति निःसंतान का दंश झेल रहे : यामा रंजन
प्रयागराज, 02 नवम्बर (हि.स.)। भारत में प्रत्येक छह में से एक दम्पत्ति निःसंतान का दंश झेल रहे हैं। इससे लोगों को जागरूक करने एवं उनका सही मार्गदर्शन के लिए सिविल लाइन में सीके बिरला ग्रुप ने अपना चौथा असिस्टेड रिप्रोडक्टिव टेक्नॉलाजी आईवीएफ सेंटर बिरला फर्टिलिटी एंड आईवीएफ शुरू किया है, जो देश का 20वॉ और यूपी में चौथा सेंटर है।
यह बातें बिरला फर्टिलिटी एंड आईवीएफ की हेड ऑफ ब्रांड मार्केटिंग यामा रंजन ने गुरूवार को पत्रकारों से कही। सिविल लाइन में पत्रकारों द्वारा निःसंतान के कारणों पर पूछे जाने पर बताया कि आजकल देर से शादी होना और खान पान इसके मुख्य कारण हैं। इसके साथ ही बच्चों का देर से पैदा करने का दम्पत्ति द्वारा बनाया गया प्लान भी मुख्य कारण है। उन्होंने कहा कि 35 वर्ष के ऊपर शादी होने के बाद संतान की कुछ उम्मीद की जा सकती है। जल्दी शादी होने पर यह नौबत नहीं आती।
डॉ मधुलिका सिंह ने कहा कि इस मामले में हम जागरूकता बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। हमारी अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ यह सेंटर ने केवल प्रयागराज बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों व आसपास के जनपदों में मरीजों को सुविधाएं उपलब्ध करायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।