यातायात नियमों के पालन को लेकर आरटीओ ने किया जागरूक

WhatsApp Channel Join Now
यातायात नियमों के पालन को लेकर आरटीओ ने किया जागरूक


कानपुर, 16 जनवरी (हि.स.)।आरटीओ प्रवर्तन राहुल श्रीवास्तव ने शुक्रवार को यातायात नियमों के पालन करने के लिए लोगों को जागरूक किया।

उन्होंने दोपहिया वाहन चलाते समय चालक एवं पीछे बैठे व्यक्ति को अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने। कार चालक और आगे बैठी सवारियों को सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने के लिए कहा हैं।

इसके अलावा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, नशे की अवस्था में वाहन न चलाने, रॉन्ग साइड एवं तेज गति से वाहन न चलाने के लिए जागरूक किया गया। लोगों को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

मनाया रहा जीरो फैटेलिटी माह

शासन के आदेशानुसार सड़क सुरक्षा माह (एक जनवरी से 31 जनवरी तक) को जीरो फैटेलिटी माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज जनपद कानपुर नगर के प्रवर्तन अधिकारियों ने शिवराजपुर ब्लॉक में बीडीओ, एडीओ/जिला पंचायत सदस्य, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, समस्त ग्राम प्रधानों एवं ग्राम पंचायत सदस्यों की उपस्थिति में सड़क सुरक्षा विषयक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई एवं जागरूकता पंपलेट वितरित किए गए।

135 वाहनों के विरुद्ध चालान जनपद में राहुल श्रीवास्तव, आरटीओ प्रवर्तन के नेतृत्व में प्रवर्तन अधिकारियों ने हेलमेट, सीट बेल्ट का प्रयोग न करने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन के प्रयोग, ड्रंकन ड्राइविंग, अनधिकृत रूप से संचालित बसों एवं अन्य अभियोगों के विरुद्ध प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए कुल 135 वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

Share this story