ऑनलाइन आवेदन करने में असमर्थ अभिभावकों की हर स्तर पर मदद की जाएगी : बीएसए

WhatsApp Channel Join Now
ऑनलाइन आवेदन करने में असमर्थ अभिभावकों की हर स्तर पर मदद की जाएगी : बीएसए


मुरादाबाद, 20 जनवरी (हि.स.)। बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार ने मंगलवार काे बताया कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत सत्र 2026-27 के लिए निजी स्कूलों में दाखिले की चाहत रखने वाले जिन विद्यार्थियों के माता-पिता ऑनलाइन आवेदन करने में असमर्थ है। वह हेल्पडेस्क के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बेसिक शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन आवेदन करने असमर्थ अभिभावकों की हर स्तर पर मदद की जाएगी। बीएसए के अनुसार दाे फरवरी से आरटीई के तहत आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। विद्यालय आवंटित बच्चों को 11 अप्रैल तक प्रवेश सुनिश्चित कराना होगा।

बीएसए ने बताया कि जिलाधिकारी कार्यालय, मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय, खंड विकास अधिकारी कार्यालय, जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, बीईओ कार्यालय परिसर में आरटीई की हेल्पडेस्क पर ऑनलाइन आवेदन करने में असमर्थ अभिभावकों की पूरी मदद की जाएगी। सभी आवंटित बच्चों का 14 अप्रैल तक दाखिला सुनिश्चित करवाया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story