हिंदू सम्मेलन में महंत राजू दास ने दिया एकता का संदेश, कहा— टुकडे़ टुकडे़ गैंग से रहें सतर्क

WhatsApp Channel Join Now
हिंदू सम्मेलन में महंत राजू दास ने दिया एकता का संदेश, कहा— टुकडे़ टुकडे़ गैंग से रहें सतर्क


-बाराबंकी जिले के रामनगर में हिन्दू सम्मेलन आयोजित

बाराबंकी, 12 जनवरी (हि.स.)। हनुमान गढ़ी अयोध्या के महंत राजू दास ने आज हिंदू सम्मेलन में हिंदू समाज की एकजुटता पर बल देते हुए कहा कि यदि हिन्दू समाज बंटा तो उसका नुकसान ही होगा। इसलिए आपस के भेदभाव भुलाकर संगठित हाेकर रहिए।

वे आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर यूनियन इंटर कालेज रामनगर बाराबंकी में आयोजित हिंदू सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संघ के कार्यकर्ता राष्ट्र चर्चा के साथ सुरक्षा के प्रति चिंतित रहते हैं । उनका प्रयास है कि सभी हिन्दू जनमानस एकजुट रहे और परिवार एक रहे, तो कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। भारत में सभी धर्म सुरक्षित हैं लेकिन बांग्लादेश में हिन्दू असुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत में भी कुछ लोग हैं जो भारत के टुकड़े होने का नारा देते हैं और वंदे मातरम तक नहीं बोलते हैं। ऐसे लाेगाें से सतर्क हाेकर देश और समाज काे बचाना है।

महंत राजू दास ने कहा कि यह भारत देश ऋषि मुनियों का देश है जहां सबका सम्मान है लेकिन राष्ट्र द्रोह करने वाले का नहीं। सभी हिन्दू अपनी सुरक्षा के लिए शस्त्र रखें तथा जातियों में न बंटें।क्योंकि एकजुटता से ही बहन — बेटी सुरक्षित रहेंगी। सम्मेलन में पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि प्रकति की देखभाल करते हुए पौधरोपण करें।

इस मौके पर प्रधानाचार्य डा कमलेश सिंह, महादेवा मंदिर पुजारी आदित्य महराज,भाजपा नेता गौरी कांत दीक्षित,सिद्धार्थ अवस्थी,जिला प्रचारक रवि प्रकाश,खंड प्रचारक शिवांश ,खंड कार्यवाह शिव नारायण,बृजेश शर्मा प्रधान ,शिवेश राजा,ललिता किन्नर आदि तमाम लोग मौजूद रहे। डिग्री कॉलेज से कार्यक्रम स्थल तक विशाल रेली भी निकाली गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Share this story