मुरादाबाद में ग्रामीण रूटों पर चलने वाली रोडवेज बसों का 20 प्रतिशत किराया घटा

WhatsApp Channel Join Now
मुरादाबाद में ग्रामीण रूटों पर चलने वाली रोडवेज बसों का 20 प्रतिशत किराया घटा


मुरादाबाद, 02 जनवरी (हि.स.)। शहर से ग्रामीण रूटों पर चलने वाली मुरादाबाद रोडवेज बसों का 20 प्रतिशत किराया कम कर दिया गया है। क्योंकि इन रूटों पर लोड फैक्टर नहीं आ रहे हैं। बसों का संचालन सुबह आठ बजे शुरू कर दिया जाता है।

मुरादाबाद रोडवेज के आरएम अनुराग यादव ने शुक्रवार काे बताया कि ग्रामीण रूट पर बसों की बेहतर सुविधा मुहैया कराई जा रही है। मुरादाबाद से मसवासी, रतुपुरा और बाजपुर के लिए बसों का संचालन आज से शुरू कर दिया गया है। बसें सुबह आठ बजे से चलनी शुरू हो जाती है। लोड फैक्टर और यात्रियों की सुविधा के लिए बसों का किराया 20 प्रतिशत तक कर दिया गया है।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story