बिना हेलमेट और तेज रफ्तार से हो रहे हादसे : मो. जैद

WhatsApp Channel Join Now
बिना हेलमेट और तेज रफ्तार से हो रहे हादसे : मो. जैद


कानपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। सड़क पर निकलने वाला हर व्यक्ति केवल अपने लिए नहीं, बल्कि अपने पूरे परिवार की जिम्मेदारी लेकर चलता है। इसके बावजूद बिना हेलमेट, तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाना दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण बन रहा है।

यह बातें शुक्रवार को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, कानपुर के प्रबंधक तकनीकी मोहम्मद जैद ने कही। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के तहत सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा थीम पर जनजागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और पुलिस प्रशासन के निर्देशों के क्रम में बिठूर–कानपुर हाइवे प्राइवेट लिमिटेड द्वारा नेवादा टोल प्लाजा, शिवराजपुर में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम किया गया।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि डीएसपी कपिल देव सिंह तथा विशिष्ट अतिथि आरटीओ राहुल श्रीवास्तव, कार्यक्रम में परियोजना प्रबंधक आलोक सिन्हा और संदीप तोमर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में चालकों को 50 हेलमेट वितरित किए गए। साथ ही टोल प्लाजा से गुजरने वाले चालकों का नेत्र परीक्षण कराया गया तथा वाहनों पर उच्च गुणवत्ता वाले रेडियम रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए। सड़क सुरक्षा की शपथ भी आमजन को दिलाई गई।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

Share this story