तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई, युवक की मौत

WhatsApp Channel Join Now
तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई, युवक की मौत


अमेठी, 07 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र अंतर्गत चिटहुला चौराहे के पास

पेड़ से बाइक टकरा गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा साथी गम्भीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

जामों थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान जगदीशपुर के शिवनदंन गांव का रहने वाले रामनेवाज (20) के रूप में हुई हैं। घायल युवक रंजीत बिहारीगंज का रहने वाला हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर उक्त घटना के संबंध में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी

Share this story