कोहरे के चलते ट्रक-डीसीएम की भीषण टक्कर, एक चालक की मौत
कानपुर, 06 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में घाटमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोहरे के चलते मंगलवार को तेज रफ्तार ट्रक और डीसीएम की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में डीसीएम चालक की मौत हो गई। वहीं घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात बहाल कराते हुए कार्रवाई की।
घाटमपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि पतारा कस्बा में रहने वाले दिनेश कुमार (38) डीसीएम चालक थे। परिवार में पत्नी रीना व चार बच्चे आर्यन, रौनक, आरुषि व अंशिका हैं। आज सुबह दिनेश डीसीएम लेकर घाटमपुर से कानपुर की तरफ जा रहे थे। तभी बरनाव मोड़ के पास सामने आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से डीसीएम की सीधी टक्कर हो गई। इस हादसे में डीसीएम चालक दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल डीसीएम चालक को पतारा सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।--------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

