अज्ञात वाहन से कुचल कर युवक की माैत, शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस

WhatsApp Channel Join Now
अज्ञात वाहन से कुचल कर युवक की माैत, शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस


फर्रुखाबाद, 26 दिसंबर (हि.स.)। मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में इटावा–बरेली हाईवे पर शुक्रवार को एक युवक का शव मिला है। युवक का चहेरा और शरीर काफी कुचला हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि देर रात को यह हादसा कोहरे की वजह से हुआ है। इसके बाद कई वाहन शव को रौंदते हुए निकले हैं। मृतक की पहचान अभी नहीं हो सकी है।

कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि मदनपुर निवासी कश्मीर के पुत्र बब्लू ने सड़क पर अत्यंत खराब हालत में युवक का शव पड़ा देखकर मदनपुर पुलिस चौकी को सूचना दी थी। पुलिस ने दस्ताने पहनकर सड़क पर पड़े क्षत-विक्षत शव को एकत्र किया और उपनिरीक्षक बलवीर सिंह ने अज्ञात में पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आशंका जताई है कि संतोषपुर गांव में गुप्ता ईंटभट्ठे के पास बीती रात घने कोहरे के बीच एक अज्ञात युवक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घना कोहरा होने के कारण सड़क पर पड़े शव के ऊपर से कई वाहन गुजर गए जिससे शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। मृतक के शरीर पर काली पैंट, आसमानी रंग का स्वेटर और काली बेल्ट मिली है, लेकिन अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है।

कोतवाल ने बताया कि आसपास के थानों में गुमशुदगी के बारे में पता किया जा रहा है जिससे इस शव की पहचान कराया जा सके। पुलिस अपने काम में जुटी हुई है। ------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar

Share this story