लखनऊ में पिकअप और ऑटो ई-रिक्शा की भिड़ंत, सात घायल

WhatsApp Channel Join Now
लखनऊ में पिकअप और ऑटो ई-रिक्शा की भिड़ंत, सात घायल


लखनऊ, 19 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित मलिहाबाद थाना क्षेत्र में सोमवार को पिकअप वाहन और ऑटो ई-रिक्शा में टक्कर हो गई। हादसे में सात लोग घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलाें काे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया।

मलिहाबाद थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि लक्की धर्म कांटा के पास महिंद्रा पिकअप (डाला) वाहन संख्या (यूपी 30 बीटी 0474), जिसमें लकड़ी के प्लाईबोर्ड लदे थे, अनियंत्रित होकर पलट गया। उसकी चपेट में ई-रिक्शा संख्या (यूपी UP32 क्यूटी टी 1544) आ गया। दुर्घटना में ऑटो ई-रिक्शा में सवार कई लाेग घायल हो गए। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को तत्काल एम्बुलेंस से प्राथमिक उपचार के​ लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मलिहाबाद भिजवाया।

घायलों में मलिहाबाद निवासी शहाबुद्दीन, श्याम किशोर, अशर्फी लाल, दानिश अली, उन्नाव निवासी उमर, खुशबू और नूरजहां शामिल हैं। इन सभी का इलाज चल रहा है। मौके से पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर आवागमन सामान्य करा दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

Share this story