रालोद के प्रदेश सचिव को सगे भतीजे ने संपत्ति विवाद में मारी गोली, हालत नाजुक

WhatsApp Channel Join Now

-बाराबंकी के कुर्सी थाना क्षेत्र का मामल

-आरोपी भतीजा गिरफ्तार

-घायल अफसर अली राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश सचिव

बाराबंकी, 13 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी जिले में बीती रात राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के प्रदेश सचिव अफसर अली को गोली मार दी गई। यह घटना संपत्ति बंटवारे के पुराने विवाद में उनके सगे भतीजे द्वारा की गई बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल अफसर अली को तत्काल लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

यह मामला कुर्सी थाना क्षेत्र के लोहराहार गांव का है। राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के प्रदेश सचिव अफसर अली वर्तमान में लखनऊ में अपने परिवार के साथ रहते हैं। सोमवार को पड़ोस के एक गांव में एक परिचित के निधन पर अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए अपने पैतृक गांव आए थे। अंतिम संस्कार के बाद देर रात अफसर अली गांव की एक दुकान के पास ग्रामीणों के साथ बैठकर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान उनका सगा भतीजा उबैद वहां पहुंचा और तमंचे से उन पर फायर कर दिया। गोली के छर्रे अफसर अली के सीने में लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीण तत्काल उन्हें इलाज के लिए लखनऊ स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

आरोपी सगा भतीजा गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही कुर्सी थाना पुलिस हरकत में आ गई और गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी फतेहपुर जगतराम कनौजिया ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों से पूछताछ की। सीओ ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला संपत्ति बंटवारे के पुराने विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीओ जगतराम कनौजिया ने बताया कि चाचा पर गोली चलाने के आरोपित उबैद को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है।

वहीं कोतवाल कृष्णकांत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि उसका अपने चाचा अफसर अली से जमीनी विवाद चल रहा था। इसी रंजिश के चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Share this story