कांग्रेसी नेता को आरएसएस पर अमर्यादित टिप्पणी करना पड़ा भारी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

WhatsApp Channel Join Now

-थाना मोहम्मदपुर खाला में दर्ज हुआ है मुकदम-आराेपित कांग्रेसी नेता प्रदेश संगठन में है पदाधिकारी

बाराबंकी, 08 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी जिले में कांग्रेसी नेता आदर्श पटेल काे सोशल मीडिया में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर अमर्यादित टिप्पणी करना भारी पड़ गया। टिप्पणी से लोगों में आक्रोश फैल गया है। आक्राेशित संघ कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने आपात बैठक कर इसकी कड़ी निंदा की और पुलिस से शिकायत की। इसके बाद पुलिस स​क्रिय हुई और सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

टिप्पणी से आहत संघ कार्यकर्ता धनीराम गुप्ता व अन्य कार्यकर्ताओं ने क्षेत्राधिकारी जगतराम कनौजिया को दिए गए शिकायती पत्र में कांग्रेसी नेता आदर्श पटेल पर कई माह से सोशल मीडिया के जरिए सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने का आरोप लगाया है। धनीराम गुप्ता ने तहरीर में यह भी कहा है कि कांग्रेसी नेता सस्ती लोकप्रियता पाने के चक्कर में लगातार सोशल मीडिया पर हिन्दू भावनाओं को भड़काने का प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में संघ पर अमर्यादित टिप्पणी की है। थाना मोहम्मदपुर खाला पुलिस ने लिखित शिकायत मिलने के बाद कार्यवाही शुरु कर दी है।

थाना मोहम्मदपुर खाला के थाना प्रभारी आशुतोष मिश्रा ने बताया संघ कार्यकर्ताओं की शिकायत पर बीती देर रात आदर्श पटेल के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 353 व अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि शिकायत से संबंधित सभी बिंदुओं की जांच की जा रही। जांचोपरांत तथ्य सही पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उधर इस मामले में सफाई देते हुए कांग्रेसी नेता आदर्श पटेल ने कहा है कि उसने अन्यत्र से कापी पेस्ट किया और उसका इरादा किसी की भावनाओं को आहत करने का नहीं था।

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Share this story