हैक आईआईटी कानपुर 2026 हैकाथॉन के लिए अब 10 जनवरी तक कर सकेंगे पंजीकरण

WhatsApp Channel Join Now
हैक आईआईटी कानपुर 2026 हैकाथॉन के लिए अब 10 जनवरी तक कर सकेंगे पंजीकरण


कानपुर, 20 दिसंबर (हि.स.)। C3iHub, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर ने छात्रों, पेशेवरों, स्टार्टअप्स और साइबर सुरक्षा क्षेत्र से जुड़े उत्साही प्रतिभागियों की भारी प्रतिक्रिया को देखते हुए HACK IITK 2026 – साइबर सुरक्षा चैलेंज हैकाथॉन के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाने की घोषणा की है। अब पंजीकरण की नई अंतिम तिथि 10 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है।

आईआईटी निदेशक प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने शनिवार को बताया कि HACK IITK 2026 एक वैश्विक साइबर सुरक्षा हैकाथॉन है, जिसकी परिकल्पना C3iHub के शोधकर्ताओं, इंजीनियरों और आईआईटी कानपुर के संकाय सदस्यों द्वारा की गई है। यह आयोजन नवाचार, कौशल विकास और साइबर सुरक्षा क्षेत्र में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए एक प्रमुख मंच के रूप में विकसित हुआ है। यह हैकाथॉन हाइब्रिड मोड में आयोजित किया जाएगा, जिसका ग्रैंड फिनाले मार्च 2026 में IIT कानपुर परिसर में आयोजित होगा।

इस वर्ष के हैकाथॉन का मुख्य विषय क्रिटिकल इंफ्रास्ट्रक्चर सुरक्षा है। इसके अंतर्गत निम्नलिखित उप-क्षेत्र शामिल हैं जिनमे नेटवर्क सुरक्षा, क्रिप्टोग्राफी एवं सुरक्षित संचार, हार्डवेयर सुरक्षा, एलओटी सुरक्षा, एआई सुरक्षा, डिजिटल फॉरेंसिक, ऑटोमोटिव सुरक्षा, साइबर अपराध और प्रतिस्पर्धात्मक ट्रैक शामिल हैं।

इस संस्करण में दो प्रतिस्पर्धात्मक ट्रैक शामिल हैं। पहला कैप्चर द फ्लैग ट्रैक है। इसमें एक उच्च-स्तरीय तकनीकी चुनौती है, जिसमें प्रतिभागी वास्तविक दुनिया से जुड़े सुरक्षा प्रश्नों को हल करेंगे, कमजोरियों की पहचान करेंगे और अपनी व्यावहारिक तकनीकी दक्षता का प्रदर्शन करेंगे।

दूसरा सॉल्यूशन ट्रैक है। इस ट्रैक में टीमें साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों द्वारा तैयार किए गए समस्या कथनों पर कार्य करेंगी और आईआईटी कानपुर में आयोजित ग्रैंड फिनाले के दौरान अपने नवोन्मेषी समाधान प्रस्तुत है।

C3iHub ने स्पष्ट किया है कि केवल C3iHub एरीना प्लेटफॉर्म पर पंजीकरण करना ही पर्याप्त नहीं है। HACK IITK 2026 में आधिकारिक रूप से भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को किसी एक विशिष्ट ट्रैक में भी पंजीकरण करना अनिवार्य है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

Share this story