यूपी रणजी टीम के लिए मुरादाबाद के 21 खिलाड़ी कानपुर में देंगे ट्रायल

WhatsApp Channel Join Now
यूपी रणजी टीम के लिए मुरादाबाद के 21 खिलाड़ी कानपुर में देंगे ट्रायल


- 21 खिलाड़ियों में शामिल मोहसिन खान, शिवा सिंह, शिवम शर्मा और आर्यन जुयाल के लिए ट्रायल की बाध्यता नहीं

- उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक व पूर्व रणजी खिलाड़ी विजय गुप्ता ने दी जानकारी

मुरादाबाद, 4 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक व डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन मुरादाबाद के सचिव पूर्व रणजी खिलाड़ी विजय गुप्ता एडवोकेट ने रविवार को बताया कि उत्तर प्रदेश की रणजी टीम के चयन के लिए मुरादाबाद जनपद के 21 क्रिकेट खिलाड़ी ट्रायल देंगे।

विजय गुप्ता ने बताया कि यूपी रणजी टीम के चयन के लिए यह ट्रायल 6 अगस्त से कानपुर के कमला क्लब में होंगे। 21 खिलाड़ियों में मोहसिन खान, शिवा सिंह, शिवम शर्मा और आर्यन जुयाल का नाम बोर्ड की सूची में शामिल है। इसलिए इन खिलाड़ियों के लिए ट्रायल की बाद्धयता नहीं है ट्रायल ना देने की स्थिति में भी यूपीसीए इन्हें मैच के लिए आमंत्रित कर सकता है।

विजय गुप्ता ने आगे बताया कि जिला स्तर पर ट्रायल के बाद 17 खिलाड़ियों चुना गया हैं। जिसमें आर्यन चौधरी, अभिषेक चौधरी, हर्षित विश्नोई, यश चौधरी, संभव सिंह, सबा करीम, अरुण कुमार, मिर्जा दानिश आलम, सोनू कुमार, कार्तिक सिंह, सार्थक चौधरी, मोहम्मद दिलशाद, गौरव पाल, सिद्धार्थ चौधरी, कार्तिक सिद्धू व मिर्जा इंतजार बेग हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी चयनित खिलाड़ियों ने जो उनके ट्रायल में अच्छा प्रदर्शन किया था।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / बृजनंदन यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story