उप्र दिवस समारोह में सांसद रमेश अवस्थी छत्तीसगढ़ राज्य के प्रतिनिधि नामित

WhatsApp Channel Join Now
उप्र दिवस समारोह में सांसद रमेश अवस्थी छत्तीसगढ़ राज्य के प्रतिनिधि नामित


कानपुर, 16 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश दिवस (24 जनवरी) के अवसर पर भव्य कार्यक्रमों की तैयारियां तेज कर दी हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक आधिकारिक पत्र के अनुसार, 24 जनवरी को लोक भवन/लोक निवास में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के प्रतिनिधियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। साथ ही इन्हें अलग-अलग जिम्मेदारियों से नवाजा गया है। जिसमे सांसद रमेश अवस्थी की कार्यक्षमता और कुशलता को देखते हुए उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य के प्रतिनिधि के रूप में नामित किया गया है। जिसके बाद कानपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं में इस बात को लेकर बेहद खुशी का माहौल है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अपर मुख्य सचिव (संजय प्रसाद) द्वारा शुक्रवार को हस्ताक्षरित पत्र में स्पष्ट किया गया है कि उत्तर प्रदेश दिवस के रूप में राज्य सरकार के कार्यालय के रूप में प्रदेश की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ऐसे में प्रत्येक राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल को भाग लेने के लिए निमंत्रित किया गया है।

संलग्न सूची मे केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री को नई दिल्ली (दिल्ली उत्तर प्रदेश) के प्रतिनिधि के रूप में नामित किया गया है, वहीं अन्य प्रदेशों के प्रतिनिधि भी इसी तरह नामित किए गए हैं। इसी लिस्ट में कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी को छत्तीसगढ़ प्रदेश की जिम्मेदारी दी गयी है।

बताते चले कि यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश दिवस को देशव्यापी स्तर पर मनाने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रणनीति का हिस्सा है। हाल की तैयारियों के अनुसार, यूपी दिवस 24 से 26 जनवरी तक तीन दिवसीय भव्य रूप में मनाया जाएगा, जिसमें मुख्य आयोजन राष्ट्र प्रेरणा स्थल, लखनऊ में होगा। साथ ही सभी जनपदों, नोएडा शिल्पग्राम, अन्य राज्यों और विदेशों में जहां उत्तर प्रदेश के प्रवासी निवास करते हैं, वहां भी सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और विकास सम्बंधी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि कार्यक्रमों में गायन, वादन, नृत्य, नाट्य प्रतियोगिताएं, महापुरुषों को समर्पित प्रस्तुतियां और विकसित यूपी–विकसित भारत की थीम पर फोकस रहेगा। यह अवसर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत, आर्थिक सामर्थ्य और उपलब्धियों को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने का माध्यम बनेगा। इसके साथ ही सभी सम्बंधित विभागों को अनुमान्य प्रोटोकॉल के अनुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

Share this story