धार्मिक व राष्ट्रीय पर्वो के मद्देनजर फर्रुखाबाद में निषेधाज्ञा लागू

WhatsApp Channel Join Now
धार्मिक व राष्ट्रीय पर्वो के मद्देनजर फर्रुखाबाद में निषेधाज्ञा लागू


-शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए डीएम ने आदेश जारी किया

फर्रुखाबाद, 17 दिसंबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद में आगामी धार्मिक, राष्ट्रीय पर्वों तथा परीक्षाओं के मद्देनज़र निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा-163 के तहत पूरे जनपद में निषेधाज्ञा लागू करने के आदेश जारी किए हैं। यह आदेश 11 फरवरी 2026 तक प्रभावी रहेंगे।

जारी आदेश के अनुसार 23 दिसंबर को चौधरी चरण सिंह जन्मदिवस, 24 दिसंबर को क्रिसमस , 25 दिसंबर को क्रिसमस डे, 27 दिसंबर को गुरु गोविन्द सिंह जयंती, 1 जनवरी को नववर्ष, 3 जनवरी को हजरत अली जन्मदिवस, 14 जनवरी को मकर संक्रांति, 23 जनवरी को बसंत पंचमी, 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर जन्मदिवस, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, 1 फरवरी को संत रविदास जयंती तथा 4 फरवरी को शव-ए- बारात सहित अन्य आयोजनों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखना अति आवश्यक है।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि समय की कमी के चलते यह आदेश एकपक्षीय रूप से जारी किया गया है। यह निषेधाज्ञा जनपद में निवास करने वाले सभी नागरिकों तथा जिले में आने-जाने वालों पर लागू होगी। आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध स्थानीय विधि के अनुसार दंडात्मक कार्रवाई व जुर्माना लगाया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar

Share this story