खेलो प्रयागराज महापौर कप का हुआ भव्य शुभारम्भ

WhatsApp Channel Join Now
खेलो प्रयागराज महापौर कप का हुआ भव्य शुभारम्भ


खेलो प्रयागराज महापौर कप का हुआ भव्य शुभारम्भ


प्रयागराज, 28 दिसम्बर (हि.स.)। नगर निगम की महत्त्वाकांक्षी पहल के तहत युवाओं को खेलों की मुख्यधारा से जोड़ने और शहर में सशक्त खेल संस्कृति विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित ‘खेलो प्रयागराज महापौर कप 2025–26 (सीजन–02)’ का भव्य शुभारम्भ रविवार को पंडित मदन मोहन मालवीय स्टेडियम (कंपनी बाग) में किया गया।

रविवार को प्रयागराज महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि स्टेडियम में उत्साह, उमंग और रोमांच का अद्भुत संयोग देखने को मिला, जहाँ खिलाड़ियों, कोचों और खेल प्रेमियों की बड़ी संख्या ने भागीदारी दर्ज कराई। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि जनप्रतिनिधियों एवं नगर निगम टीम की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल, पूर्व मंत्री नरेंद्र कुमार सिंह गौर, विधायकगण दीपक पटेल, हर्षवर्धन वाजपेयी, गुरु प्रसाद मौर्य, पीयूष रंजन, विभूति नारायण सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि शामिल हुए। नगर निगम प्रशासन की ओर से नगर आयुक्त सीलम साईं तेजा, अपर नगर आयुक्त राजीव शुक्ला, सहायक नगर आयुक्त दीपशिखा पांडेय और पार्षदगण भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। आयोजन से जुड़े विभिन्न खेल संघों एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

प्रतियोगिता के दौरान एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, वॉलीबॉल, फुटबॉल, टेबल टेनिस, जूडो, कराटे, हॉकी, ताइक्वांडो, खो-खो, कबड्डी, शतरंज, रोड रेसिंग, स्केटिंग तथा अन्य कई लोकप्रिय विधाओं में प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएंगी। यह खेल महोत्सव 28 दिसम्बर से 2 जनवरी तक चलेगा, जिसमें शहर और आसपास के हजारों खिलाड़ी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

महापौर के मार्गदर्शन में आयोजित इस पहल का उद्देश्य न केवल खिलाड़ियों को मंच उपलब्ध कराना है, बल्कि युवाओं को फिटनेस, अनुशासन और सकारात्मक सोच की प्रेरणा देना भी है। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करते हैं और शहर को खेलों के क्षेत्र में एक नई पहचान देते हैं। खिलाड़ियों ने उत्साह के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लेने की तैयारी जताई और नगर निगम का आभार व्यक्त किया। खेल संघों ने भी महापौर कप को शहर की खेल प्रतिभाओं के लिए ‘स्वर्ण अवसर’ बताया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

Share this story