प्रयागराज : माघ मेला को सकुशल संपन्न कराने को बनाए गए 42 पार्किंग स्थल
प्रयागराज, 01 जनवरी (हि.स.)। विश्व प्रसिद्ध प्रयागराज माघ मेला का शुभारंभ 03 जनवरी से होगा। इसे सकुशल संपन्न कराने के लिए माघ मेला प्रशासन की ओर से 42 स्थानों पर पार्किंग स्थल बनाए गए हैं, जहां पर श्रद्धालु अपने वाहन को खड़ा कर सकेंगे।
माघ मेला प्रभारी पुलिस अधीक्षक नीरज पांडेय ने बताया कि पतित पावनी मां गंगा एवं यमुना और अन्त:सलीला सरस्वती के पावन संगम तट पर तीन जनवरी से शुरू हो रहे माघ मेले की सुरक्षा को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है। सभी सेक्टरों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि भीड़ नियंत्रण के लिए भी योजना बनाई गई है। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं एवं कल्पवासियों के वाहनों को खड़ा करने के लिए 42 पार्किंग स्थल बनाए गये हैं। कुल 9 पाण्टून पुल बने हैं। मेला क्षेत्र की निगरानी के लिए 450 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे,जिसमें से अभी तक 300 कैमरे विभिन्न स्थानों पर लगाए जा चुके हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

