पावरग्रिड ने सीएसआर फंड से राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बांदा को दी बस

WhatsApp Channel Join Now
पावरग्रिड ने सीएसआर फंड से राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बांदा को दी बस


बांदा, 20 जनवरी (हि.स.) उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में आज मंगलवार को पावरग्रिड के सीएसआर फंड से राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, बांदा को एक बस उपलब्ध कराई गई है। इसके लिए समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युगेश कुमार दीक्षित कार्यपालक निदेशक, पावरग्रिड, उत्तरी क्षेत्र रहे जबकि अध्यक्षता राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, बांदा के निदेशक प्रो. एस.पी. शुक्ला ने की।

जिला मुख्यालय बांदा और तहसील अतर्रा से दूर होने और संस्थान में वाहन (बस) की कमी के कारण छात्रों को आने-जाने में कठिनाई होती थी। अब संस्थान में 18 सीटर वाहन (बस) उपलब्ध होने से छात्रों के लिए तकनीकी भ्रमण पर जाना आसान हो जाएगा। इसकी कुल लागत लगभग रु 20 लाख है जिसे पावरग्रिड ने अपने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के अन्तर्गत पूर्ण करवाया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह

Share this story