ट्रिपल पी माडल पर पावर कारपोरेशन के अधिकारियों और अभियंताओं के बीच नहीं बनी सहमति

WhatsApp Channel Join Now
ट्रिपल पी माडल पर पावर कारपोरेशन के अधिकारियों और अभियंताओं के बीच नहीं बनी सहमति


लखनऊ, 26 नवम्बर (हि.स.)। आगरा और बनारस डिस्काम को ट्रिपल पी मॉडल पर दिए जाने की तैयारी के विरोध में प्रबंधन के वार्ता के अनुरोध पर उत्तर प्रदेश पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन व उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के बीच दो पक्षीय वार्ता हुई। पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष डॉक्टर आशीष कुमार गोयल की उपस्थिति में पावर कॉरपोरेशन के सभी निदेशक मौजूद थे। सर्वप्रथम निदेशक वित्त निधि कुमार नारंग द्वारा एक पीपीटी प्रदर्शित की गई और उसमें बिजली कंपनियां की खराब स्थिति पर प्रकाश डाला गया।

पावर कॉरपोरेशन द्वारा अपना पक्ष रखे जाने के बाद पावर ऑफिसर एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि इस ट्रिपल पी मॉडल में संविधान में दिए गए आरक्षण का क्या होगा? यह तो निजीकरण का प्रयोग है। इससे दलितों वह पिछड़े वर्ग के कार्मिकों के आरक्षण पर बडा कुठाराघात हो रहा है और आज संविधान दिवस पर चिंता का विषय है कि हम सभी पावर कारपोरेशन के बोर्ड रूम में निजीकरण पर चर्चा कर रहे हैं। दलित व पिछड़े वर्ग के अभियंता कार्मिकों के लिए आरक्षण उनका संवैधानिक अधिकार है।

अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि निजीकरण करके उसे समाप्त करने की साजिश नहीं होने देंगे, संगठन आखिरी स्तर तक संवैधानिक लड़ाई लडने के लिए तैयार है, प्रबंधन इस पर विचार करें। दलित व पिछड़े वर्ग के अभियंताओं ने बोर्ड रूम में ही संविधान दिवस पर आरक्षण को बचाने की संकल्प लेते हुए कहा पहले आरक्षण पर बात होगी। दलित अभियंता की पहले पदोन्नति में आरक्षण ली गई अब नौकरी में आरक्षण ले लिया जाएगा तो क्या करेंगे।

पावर ऑफिसर एसोसिएशन ने कहा कि सपा सरकार में 2013 में 4 से 5 शहरों को पीपीपी मॉडल पर लागू करने की तैयारी की गई थी, जिसे भारी विरोध के बाद वापस लिया गया था। पावर ऑफिसर से संगठन के किसी भी मुद्दे पर पावर कार्पोरेशन प्रबंधन जवाब नहीं दे पाया आरक्षण के मुद्दे पर सब की छुट्टी रही या कहना उचित होगा कि संविधान दिवस पर आरक्षण की बात से पावर कॉरपोरेशन सन्न है। पावर कारपोरेशन के साथ दो पक्षी है वार्ता में पावर ऑफ रिसर्च एसोसिएशन की तरफ से पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव अनिल कुमार, सचिव आरपी केन, अतिरिक्त महासचिव अजय कुमार, संगठन सचिव बिंदा प्रसाद, सुशील कुमार वर्मा, अजय कुमार, विनय कुमार, प्रभाकर सिंह और वही पावर कॉरपोरेशन की तरफ से पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉक्टर आशीष कुमार गोयल निदेशक वित्त वितरण व कार्मिक प्रबंधन सहित मध्यांचल के निदेशक वाणिज्य व अन्य क्षेत्रों के मुख्य अभियंता उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story