फर्रुखाबाद की आलू मंडी सातनपुर में आढ़तियों की मौजूदगी में खोला जाएगा आलू का भाव

WhatsApp Channel Join Now
फर्रुखाबाद की आलू मंडी सातनपुर में आढ़तियों की मौजूदगी में खोला जाएगा आलू का भाव


-किसानों को 8 से 15 दिन में आलू खरीद का भुगतान हाेगा

फर्रुखाबाद, 09 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद की आलू मंडी सातनपुर परिसर में शुक्रवार को आढ़तियों की बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि मंडी में सुबह 8 बजे सभी आढ़तियाें व व्यापारियों की उपस्थिति में भाव खोला जाएगा। यह भी निर्णय लिया गया कि किसानों को 8 से 15 दिनों के अन्दर भुगतान किया जाएगा। अभी तक आलू के भाव गुपचुप तरीके से खोल दिये जाते थे।

उल्लेखनीय है कि आलू खरीदने वाले व्यापारी समय सीमा निर्धारित न होने कारण महीनों देर से भुगतान करते हैं। इससे आढ़ती परेशान रहते हैं और किसानों को भी समय से भुगतान नहीं मिलता है लेकिन अब समय सीमा तय हाेने से राहत मिलेगी। इसका निराकरण किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से अध्यक्ष आलू आढ़ती एसोसिएशन सुधीर वर्मा रिंकू , श्रीचंद मिश्रा, हरिनरायन यादव रामलड़ैते राजपूत, ओमकार सिंह यादव, नीलेश दीक्षित, ओमप्रकाश सेतिया, अरविन्द राजपूत, हरीबाबू गुप्ता, लक्ष्मन गुप्ता, प्रवीन पाल, गौरव गंगवार, हरिश्चंद्र राजपूत, मनोज गंगवार , विकास यादव, रमन दीक्षित, प्रमोद यादव, अशोक श्रीवास्तव, प्रदीप शाक्य, देवकीनंदन वर्मा, आदि तमाम लोग मौजूद रहे। बैठक का संचालन रामलड़ैते राजपूत व अध्यक्षता हरिनरायन यादव ने की ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar

Share this story