फर्रुखाबाद की मंडी में माटी मोल हुए आलू के भाव, किसान हाे रहे परेशान

WhatsApp Channel Join Now
फर्रुखाबाद की मंडी में माटी मोल हुए आलू के भाव, किसान हाे रहे परेशान


फर्रुखाबाद, 19 दिसंबर ( हि. स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद में आलू मंडी सातनपुर में शुक्रवार को आलू के भाव माटी के मोल पहुंच गए हैं। खुला आलू की बिक्री 581 से 701 रुपये प्रति कुंटल हुई है। आज मंडी में कुल आवक लगभग 125 मोटर ही रही। जिससे व्यापार में अपेक्षित तेजी नहीं आ सकी। मंडी में मौजूद किसान नारद सिंह कश्यप और रावेंद्र सिंह ने बताया कि लगातार मंदी ने उनकी कमर तोड़ दी है।

दूसरी ओर अगली फसल की तैयारी का दबाव भी बढ़ता जा रहा है। किसानों का कहना है कि गेहूं की बुवाई और दोबारा आलू की फसल लेने के लिए खेत खाली करना जरूरी है। इसलिए मजबूरी में आलू खोदना पड़ रहा है। किसानों के अनुसार यदि फसल देर से खोदी जाएगी तो अगली बुवाई प्रभावित होती है। जिससे आगे और नुकसान झेलना पड़ सकता है। ऐसे में कम दामों पर आलू बेचने के अलावा उनके पास कोई विकल्प नहीं है।

कृषक संगठनों ने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि आलू के उचित समर्थन मूल्य और बाजार में स्थिरता के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि किसानों को उनकी मेहनत का सही दाम मिल सके। जिला आलू विकास अधिकारी राघवेंद्र सिंह का कहना है कि यहां के किसानों को फसल चक्र बदल कर आलू की जगह,सरसो,लहसुन आदि की खेती को बढ़ावा देना होगा। किसान दिन प्रति दिन आलू उत्पादन का क्षेत्र बढ़ाता चला जा रहा है। जिससे आलू के भाव नीचे जा रहे है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar

Share this story